|

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी का रुख, सेंसेक्स 681 अंक तक लुढ़का

Himgiri Samachar:Bearish-Run-In-Stock-Market-Due-To-Negative-Global-Pressure

नई दिल्ली, 23 सितंबर। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज लगातार तीसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में लगभग 1 प्रतिशत से लुढ़क चुके हैं। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स 59 हजार अंक के दायरे से नीचे गिर कर और निफ्टी 17,500 अंक के दायरे से नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।

 

 

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर बिकवाली के दबाव लाल निशान में और 11 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशाना में कारोबार कर रहे थे।

 

 

 

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, डिवीज लेबोरेट्रीज, इन्फोसिस, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल में खरीदारी के समर्थन से तेजी का रुख बना हुआ था। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

 

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज निगेटिव ग्लोबल संकेतों के कारण 114.54 अंक की कमजोरी के साथ 59,005.18 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरता चला गया। बाजार में गिरावट का ये दौर अगले आधे घंटे तक जारी रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 681.49 अंक का गोता लगाकर 58,438.23 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

 

 

 

हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसके कारण इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 581.10 अंक की गिरावट के साथ 58,538.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

 

 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 35.95 अंक की कमजोरी के साथ 17,593.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी तेजी से नीचे गिरने लगा। अगले आधे घंटे के कारोबार में ही चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 194.25 अंक लुढ़ककर 17,435.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

 

 

 

इस जोरदार गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी की मामूली कोशिश भी हुई, जिससे निफ्टी में कुछ समय के लिए हल्का सुधार होता नजर आया। लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण थोड़ी ही देर में इस सूचकांक में एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 175.95 अंक गिरकर 17,453.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

 

 

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 45.18 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,164.90 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 57.10 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,572.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

 

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,119.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 88.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment