|

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी

Himgiri Samachar:Great-Recovery-In-The-Stock-Market-After-Initial-Weakness

नई दिल्ली, 19 सितंबर। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार ने गिरावट का सामना भी किया। लेकिन इसके बाद भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक पहले दो घंटे के कारोबार के बाद लगभग 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेडिंग करते नजर आए।

 

 

 

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 9 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पहले 2 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और यूपीएल मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ था।

 

 

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 93.48 अंक की कमजोरी के साथ 58,747.31 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 58,487.76 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके बाद बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई।

 

 

 

खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स भी लगातार ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि बीच बीच में बाजार में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना ज्यादा था कि इस सूचकांक के ऊपर चढ़ने की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा। शेयर बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 369.21 अंक की मजबूती के साथ 59,210 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

 

 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 9.8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,540.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले 15 मिनट के दौरान ही निफ्टी भी लगभग 100 अंक गिरकर 17,429.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार को खरीदारों की ओर से चौतरफा सपोर्ट मिला।

 

 

 

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी की चाल भी तेज हो गई। थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 122.75 अंक की मजबूती के साथ 17653.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

 

 

कमजोर ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 234.12 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,606.67 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 18.35 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,535.02 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

 

 

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,093.22 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,840.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 362.15 अंक यानी 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,515.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment