धर्मशाला, 20 जुलाई। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते एक होटल पर रुकी दिल्ली की पर्यटक युवती द्वारा एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा संबंधित युवती का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य की युवती ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत के तहत आरोप लगाए हैं कि वे अपने दोस्तों सहित यहां घूमने आई थी और एक होटल में रह रही थी। रविवार सुबह उसकी तबीयत खराब थी। जिसके चलते वे दोस्तों के साथ घूमने नहीं गई व होटल में ही रही। इस दौरान खुद को होटल का एक अधिकारी बताते हुए संबंधित व्यक्ति ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। इस सारे मामले की सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बताए जा रहे युवक को अपने शिकंजे में ले लिया। जबकि युवती का मेडिकल करवा कर सारी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए ए.एस.पी. पुलिस जिला कांगड़ा आदिति शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि संबंधित युवती की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। संबंधित आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच की जा रही है।