|

नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो-2023 के 16वें संस्करण की शुरुआत की

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 12 जनवरी । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो-2023 के 16वें संस्करण की गुरुवार को औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

 

तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुए इस एक्सपो में देश और दुनिया की कई नामी कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शन किया गया है।

 

11 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो का गुरुवार को दूसरा दिन है। ऑटो एक्सपो को दो जगहों पर आयोजित किया गया है। राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन किया गया है। एक्सपो में मारुति सुजुकी सहित हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉ इंडिया के कारों का अनावरण होगा। इसके साथ ही कई इलेक्ट्रिक कारों का भी प्रदर्शन होगा।

 

ऑटो एक्सपो में आगंतुक के लिए 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रुपये रखी गई है, जबकि 14 और 15 जनवरी के लिए कीमत 475 रुपये है। आयोजन के आखिरी तीन दिनों के लिए टिकट की कीमत 350 रुपये रखी गई है। इसकी टिकट BookMyShow की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment