|

पर्थ टेस्ट : भारत की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 51 रन पर खोए 4 विकेट

Himgiri Samachar:

पर्थ, 22 नवंबर।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम ने पहले दिन लंच तक केवल 51 रनों पर अपने चार विकेट खो दिये। ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

इस मैच में भारतीय कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह मे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में मिचेल स्टॉर्क ने केवल 5 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (00) को पवेलियन भेज दिया। 14 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने देवदत्त पडिकल को चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। पडिकल भा खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर हेजलवुड का दूसरा शिकार बने।

 

विवादास्पद फैसले का शिकार बने केएल राहुल

 

47 के कुल स्कोर पर एक तरफ संभलकर खेल रहे राहुल तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार बने। दरअसल मिचेल स्टॉर्क की गेंद जब राहुल के बैट के पास से गुजरी तो उनका बैट पैड से भी टकराया, अपील होने पर मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में अंपायर ने जिस एंगल का प्रयोग किया, वह साफ नहीं था, बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने जल्दी से राहुल को आउट करार दे दिया, जिसके बाद राहुल फैसले से नाराज दिखे, वहीं कमेंटरी कर रहे संजय मांजरेकर और वसीम अकरम भी इस फैसले से नाखुश दिखे। राहुल ने 26 रन बनाए। इसके बाद पंत और जुरेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

 

बता दें कि इस मैच में भारत के लिए हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी पदार्पण कर रहे हैं। हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को क्रमशः अश्विन और विराट कोहली ने उनकी पहली टेस्ट कैप प्रदान की।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment