|

शिमला के कोटखाई में खाई में गिरी कार, बाप-बेटी समेत तीन की मौत

Himgiri Samachar:
शिमला, 19 जुलाई। शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के समीप उस समय हुआ, जब कार (नं. HP99-0390) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।


कार में कुल तीन लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती शालू पुत्री प्रमोद को सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कार सवार तीनों कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान प्रमोद पुत्र हीरु राम, निवासी गांव बडोन और उसकी बेटी शालू के रूप में हुई है। हादसे में तीसरे व्यक्ति की पहचान कृष्ण पुत्र बालकू, गांव कोटला, डाकघर हिमरी के तौर पर हुई। 


मिली जानकारी के अनुसार मृतका शालू नौकरी कर रही थी और पिता के साथ कहीं जा रही थी कि अचानक यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कार के गहरी खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए और कार सवारों को खाई से निकालने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment