|

हिमाचल : लोक अदालत में मोटर वाहन के 7143 मामलों की सुनवाई, 69 लाख वसूला जुर्माना

Himgiri Samachar:HP--Lok-Adalat--Cases

शिमला, 28 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश में रविवार यानी 27 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में मोटर वाहनों से जुड़े चालानों के मामलों की सुनवाई हुई। राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहनों के चालान से जुड़े 7143 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में दाखिल किए गए थे और इनका निपटारा कर 69 लाख 5 हज़ार 310 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

 
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 15 नवम्बर 2022 से 26 नवम्बर 2022 तक 9797 चालान किये गए और जुर्माने के तौर पर 98.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया था। वाहन चालकों की ओर जुर्माना बकाया रहने से संबंधित को मोबाइल फोन पर सूचना  दी गई थी। जिसके बाद 27 नवंबर को लोक अदालत में जुर्माना अदा करने का मौका दिया गया। इस लोक अदालत में 7143 मामलों में 69 लाख 5 हज़ार 310 की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस जिला हमीरपुर में हुए 2060 चालान की सुनवाई कर लोक अदालत में 17.84 लाख रुपये का जुर्माना प्राप्त किया गया। इसी तरह शिमला जिला में 798 मामलों में 9,27500 रुपये, कांगड़ा जिला में 760 मामलों में 8,33400 रुपये, ऊना जिला में 603 मामलों में 7,26300 रुपये, मंडी जिला में 598 मामलों में 5,46710 रुपये, सिरमौर जिला में 549 मामलों में 442300 रुपये, चम्बा जिला में 404 मामलों में 350100 रुपये, बिलासपुर जिले में 401 मामलों में 240900 रुपये, कुल्लू जिला में 366 मामलों में 312900 रुपये, पुलिस जिला बद्दी में 265 मामलों में 220600 रुपये, सोलन जिला में 192 मामलों में 259100 रुपये और लाहौल-स्पीति जिला में 08 मामलों में 10200 रुपए जुर्माना वसूला गया है। 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment