|

राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेतीचंद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की बधाई दी

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 21 मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेतीचंद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेतीचंद, नवरेह और साजिबू चेरोबा के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने संदेश में कहा कि भारतीय नववर्ष के आगमन पर मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी आस्था के प्रतीक और हमारी प्राचीन संस्कृति के वाहक हैं। खुशियों के ये पर्व समाज में सामाजिक समरसता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। हम भी इन त्योहारों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, “मैं कामना करती हूं कि ये सभी त्योहार भारत के विभिन्न समुदायों को प्रेम, सौहार्द्र और स्नेह के बंधन में बांधें और सभी के लिए खुशहाली सुख-समृद्धि लेकर आएं।”

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment