|

खरीफ फसल की बुआई में 14.10 प्रतिशत, दलहन के रकबे में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 8 जुलाई। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीफ फसल की बुआई में 14.10 प्रतिशत आैर दलहन के रकबे में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 8 जुलाई साेमवार काे खरीफ फसल के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति की घोषणा की है। मंत्रालय के मुताबिक इस बार कुल 378 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई हुई है।

 

कृषि और किसान कल्याण द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पिछले वर्ष धान की खेती 50.26 हेक्टेयर में हुई थी इस वर्ष बढ़कर 59.99 हेक्टेयर हाे गई है। इसी तरह फलियाें का रकबा बढ़कर 23.78 से बढ़कर 36.81 हेक्टेयर हाे गया। इसमें तुअर, बाजरा, कुल्थी शामिल है । मंत्रालय के मुताबिक, इस वर्ष तेलहन का रकबा 30 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वर्ष 51.97 हेक्टेयर की जगह 80.31 हेक्टेयर में हुई है। जिसमें मुंगफली, साेयाबीन, सुरजमुखी, तिल व अरंडी शामिल है।

 

मंत्रालय के मुताबिक, इस वर्ष माेटे अनाज का रकबा घटा है, पिछले साल माेटे अनाज की बुआई 82.08 हेक्टेयर में हुई थी इस बार 30 प्रतिशत घटकर 58.48 हेक्टेयर रह गई ।इसमें चारा, बाजरा, रागी, छाेटा बाजरा, भुट्टा शामिल है। जबकइस वर्ष गन्ने की बुआई में मामूली वृद्धि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले वर्ष 55.45 हेक्टेयर से बढ़कर 56.88 हाे गई।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment