|

देश के 99 फीसदी टीबी के मरीजों को मिला लोगों का साथः डॉ. मनसुख मांडविया

Himgiri Samachar:99-percent-TB-patient-are-being-adopted

नई दिल्ली, 23 सितंबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देश के 99 फीसदी टीबी के मरीजों को लोगों का साथ मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत आह्वान की तरफ निरंतर मजबूती से कदम बढ़ रहे हैं।

 

 

 

उन्होंने कहा कि देश में पंजीकृत टीबी के मरीजों की संख्या कुल 13 लाख 50 हजार 808 है। जिसमें से नौ लाख 85 हजार 287 मरीजों ने केन्द्र सरकार की योजना के तहत मदद लेने की सहमति दिखाई है। इनमें से नौ लाख 84 हजार 237 मरीजों को नि-क्षय मित्र योजना के तहत गोद ले लिया गया है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र योजना की शुरुआत की गई थी। 14 दिनों के अंदर ही देश में 99 प्रतिशत टीबी के मरीजों को गोद ले लिया गया है। केन्द्र सरकार ने साल 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment