|

शिमला के चौड़ा मैदान में हिन्दू सम्मेलन, पंच परिवर्तन और सनातन मूल्यों पर दिया गया जोर

Himgiri Samachar:
शिमला, 11 जनवरी। शिमला के चौड़ा मैदान में रविवार को एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन समिति चौड़ा मैदान की ओर से सर्किट हाउस मैदान में आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 


सम्मेलन के मुख्य वक्ता विकुल सह आचार्य ने अपने संबोधन में ‘पंच परिवर्तन’ की अवधारणा पर विस्तार से बात की। उन्होंने समाज के सामने पाँच प्रमुख सूत्र रखे—समरसता, स्वयं का भाव, नागरिक कर्तव्य, परिवार प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण। उनका कहना था कि यदि समाज इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाता है, तो सामाजिक एकता और जिम्मेदार नागरिकता को मजबूती मिल सकती है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता यादविंदर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति की निरंतरता और उसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। यादविंदर जी ने कहा कि सनातन परंपराएं केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को जोड़ने वाली कड़ियां भी हैं।


सम्मेलन की मुख्य अतिथि डॉ. ऊषा रहीं। उन्होंने आयोजन के लिए हिन्दू सम्मेलन समिति को बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उनके अनुसार ऐसे आयोजन समाज में संवाद और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करते हैं।


सम्मेलन के दौरान आदर्श संयुक्त परिवारों को भी सम्मानित किया गया। इनमें अनाडेल का कन्धारी परिवार, कैथू का देवक परिवार, चौड़ा मैदान का वालिया परिवार, गुप्ता परिवार और केवल वर्मा जी का परिवार शामिल रहे। आयोजकों का कहना था कि संयुक्त परिवार भारतीय समाज की एक महत्वपूर्ण परंपरा हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है।


कार्यक्रम में रतन चंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा शिमला के संघचालक अजय सूद, संघ प्रचारक अभिषेक , माधव नगर के संघ चालक उधम और शिमला विभाग विमर्श प्रमुख एवं हिन्दू सम्मेलन के संयोजक अनुज पन्त भी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment