|

एशियाई खेल स्क्वैश : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया

Himgiri Samachar:

हांगझू, 26 सितंबर। भारतीय स्क्वैश महिला टीम ने एशियाई खेलों के पूल बी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मुकाबले के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह का सामना पाकिस्तान की सादिया गुल से हुआ। अनाहत ने इस मैच में सादिया को 3-0 (11-5,11-6,11-3) से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

 

 

 

दूसरे मैच में जोशना चिनप्पा का सामना सादिक नूर अल हुदा से हुआ, जोशना ने यह मैच आसानी से 3-0 (11-2,11-5.11-7) से जीतकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

 

 

 

तीसरे मैच में तानवी खन्ना ने एजाज नूर अल एन को 3-0 (11-3,11-6,11-2) से ही हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment