शिमला, 04 मई। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिमला पुलिस ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े 900 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है और ऐसी अफवाहें निराधार हैं।
उन्होंने बताया कि संघ के केवल पांच पदाधिकारियों के खिलाफ सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन करने और गैर कानूनी तरीके से एकत्रित होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गम्भीरता से विचार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के मुद्दों को हल करने के लिए संघ के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।