|

कांग्रेस कार्यसमिति का समर्थन : ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के साथ एकजुटता

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 7 मई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बुधवार को विशेष बैठक हुई। पार्टी ने सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सशस्त्र सेनाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

 

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे भारतीय सशस्त्र बलों पर हमें गर्व है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज़ सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है।

 

उन्होंने आगे कहा कि पाक की ओर से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति स्पष्ट और अडिग है। महान भारत देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तरों पर एकजुटता की सर्वाधिक आवश्यकता है।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हमने इस विषय पर चर्चा की। हम अपनी सशस्त्र सेनाओं को पूरा समर्थन देते हैं। उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से हम पूरी तरह से उनके साथ हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment