अयोध्या, 05 फरवरी। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 09 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मिल्कीपुर में 414 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। यहां 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।