नई दिल्ली, 4 अप्रैल। बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने कुछ हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा पर लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को तोड़ने का आरोप लगाया है।
पार्टी सांसद एवं राज्यसभा में उपनेता विपक्ष प्रमोद तिवारी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र का दूसरा भाग खत्म हुआ है। आज हम इंजतार कर रहे थे कि लोकसभा में अध्यक्ष और राज्यसभा में चेयरमैन सदन को शुरू करें लेकिन इससे पहले ही भाजपा सदस्यों ने सत्ता पक्ष में होते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इस तरह भाजपा लोकतंत्र का बेसिक प्रिंसिपल तोड़ रही है।
तिवारी ने एक समय पर प्रधानमंत्री के थाइलैंड और गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर में पिछले दो साल से हिंसा हो रही है, जब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रहे हैं तो इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा के लिए तीन घंटे निर्धारित थे, लेकिन सिर्फ 50 मिनट में ही चर्चा को खत्म कर दिया गया। ऐसे में आप सभी अंदाजा लगा लीजिए कि मणिपुर पर क्या चर्चा हुई होगी।
उन्होंने कहा कि यह एक परंपरा है कि लोकसभा में राज्यसभा के सदस्यों का जिक्र नहीं होता है। कोई इल्जाम नहीं लगाया जाता है, क्योंकि वो खुद के बचाव के लिए वहां उपस्थित नहीं होते हैं। इस परंपरा की अनदेखी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे पर आधारहीन आरोप लोकसभा में लगाए गए। उसका हमारे सदस्यों ने विरोध किया तो उसे कार्यवाही से निकालना पड़ा। राज्यसभा में खरगे ने इस बात को चुनौती दी, तो सभी ने गलत माना। भाजपा अगर परंपरा नहीं निभा सकती, तो कम से कम नियम तो फॉलो करे।
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि अमेरिका ने जो 27% टैरिफ भारत के एक्सपोर्ट पर लगाया है, उसे लेकर हम एडजर्नमेंट मोशन की मांग कर रहे थे। एक बार भी माइक की अनुमति नहीं मिली, हम अपनी बात रिकॉर्ड पर नहीं ला पाए। आज लोकसभा में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का उल्लेख किया गया। उन्होंने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से प्रधानमंत्री की मुलाकात की भी आलोचना की।