नई दिल्ली, 5 अप्रैल। राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई। शनिवार को आकाशवाणी के रंगभवन में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना के तहत निर्धारित इलाज के खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत दिल्ली सरकार वहन करेगी।
दिल्ली में इस योजना के लागू होने से दिल्ली के 6 लाख 54 हजार परिवारों को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार भी पांच लाख रुपये का अतिरिक्त टॉपअप देगी। यानि कुल 10 लाख रुपये तक का इलाज दिल्ली के लोग देश के किसी भी पंजीकृत निजी अस्पतालों में करा सकेंगे। 10 अप्रैल से लोगों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन गया है।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित दिल्ली के सभी भाजपा सांसद मौजूद थे। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत देश के पचास करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यह योजना है। दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत को लागू करने और दिल्ली सरकार की तरफ से अलग से पांच लाख देने का वायदा किया गया था। उसे सरकार बनने के महज 43 दिनों में ही पूरा किया गया। अब लोगों को 10 अप्रैल से आयुष्मान कार्ड मिलने शुरू हो जाएंगे। अब दिल्ली के लोग देश के 30 हजार से भी अधिक अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यह आज का बदलता भारत है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में यह योजना साल 2018 में शुरू हुई थी लेकिन तब की दिल्ली सरकार ने इस योजना का लाभ यहां के लोगों को नहीं होने दिया। उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू कर दिया गया है, जो गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा शुरू करने की दिशा में एक कदम है। इस योजना में देश के करीब 37 लाख हेल्थ वर्कर को शामिल किया गया है। 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इसमें शामिल किया गया है। बेहतर होती स्वास्थ्य सुविधा के कारण देश के लोगों के स्वास्थ्य पर खर्च होने वाले 1.75 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। दिल्ली के लोगों का भी काफी रुपया बचने वाला है। दिल्ली अब विकास के नए अध्याय को लिखने जा रही है।
दिल्ली के 6 लाख 54 हजार परिवार को मिलेगा लाभ
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार एक दिशा में काम न करें, इसका उदाहरण हुआ करती थी। यह योजना केन्द्र ने 2018 में शुरू की थी लेकिन तब की दिल्ली सरकार ने इसे लागू करने नहीं किया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी जिद में इस योजना को लागू नहीं किया लेकिन भाजपा ने अपने वायदे को आज पूरा किया है। आज का दिन दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा दिन है। उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने वाला है। दिल्ली के 6 लाख 54 हजार परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और दिल्ली सरकार भी पांच लाख रुपये टॉप अप देगी। यानि 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज मिलने वाला है। इसमें 1961 तरह की बीमारियां और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 30 हजार 957 सूचीबद्ध अस्पतालों में गरीब लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी योजना का दिल्ली वालों को लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए 2144 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। दिल्ली में 13000 करोड़ का स्वास्थ्य बजट रखा गया है, जिसके तहत दिल्ली में 24 नए अस्पतालों के निर्माण को पूरा किया जाएगा। इन अस्पतालों के शुरू होने से 17000 नए बेड जुड़ जाएंगे। इसके साथ 400 से अधिक आरोग्य मंदिर भी शुरू किए जा रहे हैं।