|

मुख्यमंत्री10 से 12 तक नादौन प्रवास पर रहेंगे

Himgiri Samachar:

हमीरपुर 08 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 10, 11 और 12 जनवरी को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे।   प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 जनवरी को सायं लगभग 3ः40 बजे गौना हैलीपैड पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेरा के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

11 जनवरी को भी सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद वह दोपहर लगभग साढे 12 बजे हड़ेटा में आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना ‘नवजीवन’ की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद वह सेरा लौट कर जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे।

 

12 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह किटपल-बल्ह नौरी सड़क पर त्रिंगाल के पास मसेह नाले पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद लगभग 2 बजे वह गौना हैलीपैड से शिमला रवाना हो जाएंगे।

 

एडीएम राहुल चौहान ने जिला के सभी अधिकारियों और नादौन के उपमंडल स्तर के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment