जायका ने आपदा राहत कोष में किया एक लाख का दान Himgiri Samacharr Posted at: Sep 25, 2023 शिमला, 25 सिंतबर । अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल व मुख्य परियोजना निदेशक जाइका वानिकी परियोजना नागेश कुमार गुलेरिया ने शिमला में सोसायटी फॉर इम्प्रूवमेंट ऑफ फॉरेस्ट इकोसिस्टम की ओर से आपदा राहत कोष-2023 के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए नागेश गुलेरिया और सोसाइटी का आभार व्यक्त किया है।