|

शिलांग के दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे डॉ. मोहन भागवत

Himgiri Samachar:Dr-Bhagwat-will-come-today-on-a-two-day-visit-to-Shillong

गुवाहाटी, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को असम क्षेत्र के उत्तर असम प्रांत मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह भारत के अन्य विभिन्न राज्यों की तरह उनकी नियमित यात्रा का हिस्सा है। यह जानकारी आरएसएस के उत्तर असम प्रांत प्रचार प्रमुख किशोर शिवम ने शनिवार को है। वो लंबे अंतराल के बाद मेघालय दौरे पर पहुंच रहे हैं।

 

 

 

दो दिवसीय शिलांग यात्रा के दौरान डॉ. भागवत संघ पदाधिकारियों और शुभचिंतकों के साथ बातचीत करेंगे। वह संगठन के वर्तमान विकास पर चर्चा करेंगे। सरसंघचालक डॉ. भागवत शिलांग में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबद्ध महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों की सभा में व्याख्यान देंगे और पर्यावरण संरक्षण, ग्राम उत्थान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों, परिवार, समाज के साथ-साथ राष्ट्र के मूल्यों पर भी चर्चा करेंगे।

 

 

 

डॉ. भागवत 26 सितम्बर को शिलांग से गुवाहाटी पहुंचेंगे। 27 सितम्बर को गुवाहाटी में संगठनात्मक विचार-विमर्श करेंगे। 28 सितम्बर को वे गुवाहाटी से वापस लौटेंगे।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment