|

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के शिक्षक गौरव शर्मा को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित

Himgiri Samachar:

हमीरपुर, 15 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण है। जिला हमीरपुर के बडसर तहसील के ग्राम पंचायत गारली, गाँव कोटलू के मूल निवासी गौरव शर्मा को भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा 'चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड' से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान उनके द्वारा इस वर्ष में प्रशिक्षित रिकॉर्ड 46 बच्चों के एनडीए में चयन के बाद दिया गया है।

 

यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के शताब्दी समारोह के अवसर पर उनकी उत्कृष्ट सेवा, व्यावसायिक दक्षता और संस्थान के प्रति अटूट समर्पण के लिए प्रदान किया गया। गौरव शर्मा वर्तमान में राष्ट्रीय सैनिक स्कूल चैल में गणित के प्राध्यापक हैं।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य विमल कुमार गंगवाल ने बताया कि गौरव शर्मा वर्ष 2019 से इस संस्थान का एक अहम हिस्सा रहे हैं। अपनी ईमानदारी, उत्साह और व्यावसायिक सत्यनिष्ठा के लिए जाने जाने वाले गौरव ने हाउस मास्टर, एनसीसी (जूनियर डिवीजन) इंचार्ज और एनडीए इंचार्ज जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। उनके योगदान ने स्कूल की शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों को उत्कृष्टता के नए आयाम दिए हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment