नई दिल्ली, 26 सितंबर। इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से एक है। पीटर एल्बर्स ने मंगलवार को यहां आयोजित अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने भारत में विमानन केंद्र बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो के सीईओ ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से है। उन्होंने कहा कि इंडिगो ‘परिपक्वता के चरण’ से गुजर रही है। साथ ही एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है।
इंडिगो एयरलाइन 63 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी के साथ घरेलू बाजार में सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। इसका मुख्यालय गुड़गांव में है। इंडिगो की स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। एयरलाइन 32 अंतरराष्ट्रीय और 81 घरेलू गंतव्यों को जोड़ती है।