|

शिमला में नमो युवा मैराथन, नशे के खिलाफ जन आंदोलन का दिया संदेश

Himgiri Samachar:
शिमला, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रविवार सुबह भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शिमला में नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक आयोजित हुई। इस मैराथन को प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


करीब तीन किलोमीटर की इस दौड़ में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना रहा। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।


नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा तेजी से फैल रहा है और इसे रोकने के लिए केवल कार्यक्रमों या भाषणों से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसके खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान को लोगों ने बड़े स्तर पर अपनाया है, उसी तरह नशामुक्ति अभियान को भी आंदोलन का रूप देना जरूरी है।


प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने कहा कि युवा गलत राह पर न जाएं, इसी उद्देश्य से इस तरह की मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ संदेश गली-मोहल्लों तक पहुंचे, इसके लिए इस तरह के प्रयास बेहद जरूरी हैं।


भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत इस मैराथन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया गया। उन्होंने कहा कि दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखने, फिटनेस और अनुशासन को अपनाने के साथ प्रधानमंत्री मोदी के "2047 तक विकसित भारत" के संकल्प को आगे बढ़ाना है।


इस अवसर पर सांसद सिकंदर कुमार सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। रिज से चौड़ा मैदान तक आयोजित इस दौड़ में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला और युवाओं ने इसे नशामुक्ति के संकल्प का पर्व बना दिया।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment