शिमला, 19 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने जीएसटी सुधारों को आम जनता के लिए बड़ी राहत करार दिया है। जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इस उपलब्धि के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और उनके साहसिक निर्णय हैं, जिन्होंने वैश्विक चुनौतियों के बीच भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में 3 सितम्बर को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में ऐतिहासिक फैसले लिए गए। चार जीएसटी स्लैब में से दो स्लैब खत्म कर दिए गए। 28 प्रतिशत जीएसटी में आने वाले 90 प्रतिशत उत्पाद अब 18 प्रतिशत जीएसटी में आएंगे, जबकि 12 प्रतिशत जीएसटी वाले 99 प्रतिशत उत्पाद केवल 5 प्रतिशत कर पर उपलब्ध होंगे। कैंसर, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों की 31 आवश्यक दवाओं को जीएसटी से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि दूध, पनीर और रोटी जैसी अनिवार्य वस्तुएं पहले से ही जीएसटी से बाहर हैं। वहीं केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों जैसे गुटका, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट और हायली कार्बोनेटेड पेय पदार्थों को 40 प्रतिशत जीएसटी दायरे में रखा गया है। आम लोगों को घर बनाने में राहत देने के लिए सीमेंट को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर में लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जीएसटी में राहत देने का जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता संभालते ही आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाए। जन धन योजना के तहत 55 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए। मेक इन इंडिया को मिशन मोड में चलाया गया। काले धन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी लागू की गई। वर्ष 2017 में "एक राष्ट्र–एक कर" का सपना साकार करते हुए जीएसटी लागू किया गया। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई का मार्ग प्रशस्त किया गया और आज यूपीआई से होने वाला लेन-देन देश की जीडीपी के बराबर पहुंच गया है। अगस्त माह में ही 20.8 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन यूपीआई से हुआ।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई को नियंत्रित किया और विकास दर को ऊंचाई पर पहुंचाया। आज देश की आर्थिक वृद्धि दर 8 से 10 प्रतिशत के बीच है और महंगाई 3 से 4 प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री ने जो कदम उठाए हैं, उन्होंने साबित किया है कि साफ नीयत और मेहनत से अपेक्षित सफलता हासिल की जा सकती है।