शिमला, 31 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल के जश्न का खुमार सैलानियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रिज मैदान और मॉल रोड सैलानियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। रोजाना हजारों पर्यटक वाहन शिमला की ओर रुख कर रहे हैं। इससे न केवल शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी है बल्कि यातायात जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। बाहरी राज्यों से शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन निगम की लग्जरी बसों के साथ-साथ कालका-शिमला भी पूरी तरह से पैक होकर आ रही हैं। शहर के अधिकांश होटलों में नए साल के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और जनवरी के पहले सप्ताह तक पर्यटकों की रौनक बनी रहने की उम्मीद है।
शिमला के अलावा इससे सटे पर्यटन स्थल जैसे कुफ़री, फागू और नारकंडा में भी सैलानियों का तांता लगा है। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पिछले दिनों यहां बर्फबारी हुई थी और बर्फ की परत अभी भी जमी है। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से यातायात प्रभावित
शिमला में प्रतिदिन हजारों पर्यटक वाहनों के पहुंचने से मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से यातायात को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन भारी भीड़ के कारण कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। खासतौर पर कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर संकटमोचन से शिमला शहर के पुराने बस अड्डे तक सबसे ज्यादा जाम लग रहा है। यहां वाहनों को पांच किलोमीटर की दूरी को तय करने में दो घण्टे का समय लग रहा बे। पुलिस ने जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी तक पहुंचने के आसार
नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शिमला और आसपास के इलाकों के अधिकांश होटलों में ऑक्यूपेंसी में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। होटल मालिकों का कहना है कि 31 दिसंबर तक सभी प्रमुख होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है। पर्यटकों को अंतिम समय में बुकिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला के विभिन्न होटलों और रिज मैदान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाइव म्यूजिक, डांस शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन किया जाएगा। होटल और कैफे भी अपने ग्राहकों के लिए खास डिनर और ऑफर्स पेश करने की तैयारी है।
होटल इंडस्ट्री ने किए खास इंतजाम
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार सर्दियों में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है। होटलों में नए साल के जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम और डिनर की व्यवस्था की गई है। ज्यादातर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है और जनवरी के पहले सप्ताह तक यह रौनक बनी रहेगी।
पार्किंग और यातायात के विशेष इंतजाम
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग के लिए चौड़ा मैदान में विशेष व्यवस्था की है। शहर के प्रमुख पार्किंग स्थल पूरी तरह भरे हुए हैं। जिससे प्रशासन को वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े हैं। पर्यटन व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस साल का अंत उनके लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।
कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सतर्क
शिमला पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। जहां 350 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है।