|

हिमाचल राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन, सीएम सुक्खू समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Himgiri Samachar:Raj-bhawan--Ate-Home

शिमला, 26 जनवरी । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरवार को राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे। एट होम में शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया। 


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जीओसी-इन-सी आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा,  विधायकगण, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कुलपति, स्वतंत्रता सेनानी, शहर के प्रमुख व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment