|

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों की जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े दुष्प्रभावों की जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बेंच ने कहा कि ऐसी याचिकाएं केवल सनसनी फैलाने का काम करती हैं।

 

बेंच ने स्पष्ट किया कि अगर वैक्सीन का विकास नहीं हुआ होता, तो स्थिति क्या होती, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह याचिका अनावश्यक है।"

 

याचिका को प्रिया मिश्रा और आलोक शर्मा ने दायर किया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने ब्रिटेन में एक मामले का हवाला दिया, जिसमें एक कंपनी ने कहा था कि वैक्सीन से खून के थक्के बन सकते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि यदि इस मामले में कोई गंभीर चिंता है, तो इसके लिए क्लास एक्शन याचिका दायर की जानी चाहिए।

 

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय वैक्सीनेशन के महत्व और इससे जुड़ी चिंताओं के बीच एक महत्वपूर्ण संकेत है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment