|

राष्ट्र और लोगों की सेवा बहुत जरूरी: पूर्व निदेशक ईडी

Himgiri Samachar:

कानपुर, 20 मार्च । आईआईटी कानपुर के कल्चरल फेस्ट 57वें अंतराग्नि महोत्सव के समापन कार्यक्रम में रविवार रात छात्रों को संबोधित करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख करनाल सिंह ने कहा कि राष्ट्र और अपने लोगों की सेवा करना चाहिए।

 

उन्होंने अपने जीवन के अनुभव एवं संघर्ष की जानकारी देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। इसी कड़ी में महोत्सव के अन्तिम दिन बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट और सुलेमान की जोड़ी ने इश्क वाला लव… गया तो स्टूडेंट झूम उठे। इसके साथ ही पपेट शो, कवि सम्मेलन, कव्वाली समेत अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का आयोजन हुआ। इसमें स्टूडेंट ने जमकर धमाल किया।

 

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने समाज की वास्तविकता का दिखाया आईना

 

अंतराग्नि के चौथे दिन बॉलीवुड नाइट में सिंगर सीलम और सुलेमान की जोड़ी ने मंच पर जैसे ही इश्क वाला लव, शुकराना अल्लाह, कुर्बान हुआ… गीत गाकर समा बांध दिया। स्टूडेंट ने भी अपनी सीट पर खड़े होकर सुर से सुर मिलाते हुए जमकर झूमे। इसके बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज को वास्तविकता के आईना के सामने खड़ा कर दिया।

 

हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता-काव्यांजलि और अंतराग्नि आइडल प्रतियोगिता हुई। दोनों प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को तब तक बांधे रखा, जब तक कि कार्यवाही जिटरबग ‘एक पश्चिमी समूह नृत्य प्रतियोगिता’ के प्रतीक्षित समापन तक नहीं पहुंच गई। उसने पूरे सभागार में दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

 

वेंट्रिलोकिस्ट सत्यजीत ने किया लोटपोट

 

वेंट्रीलोक्विस्ट सत्यजीत रामदास पाध्ये और कॉमेडियन रजत चौहान के प्रदर्शन ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। सत्यजीत के त्रुटिहीन वेंट्रिलो क्विज़्म कौशल ने उनकी आकर्षक मंच उपस्थिति के साथ मिलकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी ओर, रजत चौहान के गुदगुदाने वाले चुटकुलों और त्रुटिहीन प्रस्तुति ने दर्शकों को उनके पूरे प्रदर्शन के दौरान बांधे रखा।

 

तारिक फैज की मधुर आवाज से दर्शक हुए आनंदित

 

अंतराग्नि में प्रसिद्ध कव्वाली गायक तारिक फैज मंच पर आए और अपनी भावपूर्ण आवाज से दर्शकों को आनंदित अवस्था में ले गए। कवि सम्मेलन कविता, बुद्धि और आकर्षण से भरी एक शाम साबित हुई। कार्यक्रम में हिंदी कविता की दुनिया के कुछ सबसे प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें फहमी बदायुनी, अमित शर्मा, चराघ शर्मा, मनिका दुबे, प्रियांशु वात्सल्य और स्वयं श्रीवास्तव शामिल हैं। एकाग्र शर्मा, जो स्वयं एक सिद्ध कवि थे, इस आयोजन के एंकर थे।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment