|

शुरुआती मजबूती के बाद ऊपरी स्तर से फिसला शेयर बाजार, कमजोरी के साथ बंद हुआ

Himgiri Samachar:Stock-Market-Slipped-From-Upper-Level-After-Initial-Strength

नई दिल्ली, 29 सितंबर। शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज लगातार सातवें कारोबारी दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज ही वीकली और मंथली एक्सपायरी का दिन था, जिसमें शेयर बाजार ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गया। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव इतना अधिक बना कि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 852 अंक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 237 अंक लुढ़क गया।

 

 

 

दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह सितंबर के कुल बिक्री के आंकड़े आने के पहले आज ऑटोमोबाइल सेक्टर भी दबाव में नजर आया। दूसरी ओर रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में आज खरीदारी का रुख बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

 

 

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 399.62 अंक की बढ़त के साथ 56,997.90 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद से ही लगातार शेयर बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स भी ऊपर, तो कभी नीचे की चाल में चलता रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स खरीदारी के सपोर्ट से 567.86 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊंचे स्तर 57,166.14 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया।

 

 

 

बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण 2 बजे के कुछ देर पहले सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 852.09 अंक का गोता लगाकर 284.23 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 56,314.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी से इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने 188.32 अंक की गिरावट के साथ 56,409.96 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

 

 

 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 135 अंक की तेजी के साथ 16,993.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार चल रही खरीद बिक्री के कारण निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे की बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 167.45 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,026.05 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाल पूरी तरह से हावी हो गए।

 

 

 

बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण 1 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से 237.45 अंक फिसल कर 70 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 16,788.60 अंक तक गिर गया। बाजार में इसके बाद भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी कर के 40.50 अंक की कमजोरी के साथ 16,818.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

 

 

पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान आज कुल 1,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,084 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, वहीं 861 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 16 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

 

 

 

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 3.35 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.90 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.88 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.63 प्रतिशत और आईटीसी 2.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एशियन पेंट्स 5.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.19 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.12 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.95 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment