|

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार भी लुढ़के

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 20 मार्च। ग्लोबल मार्केट से आज (सोमवार) कमजोर संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक में 0.74 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसी तरह यूरोपीय बाजार के भी तीनों सूचकांक 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे। आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स के अलावा एशिया के तमाम सूचकांक फिलहाल लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

 

 

 

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 384.57 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 31,861.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.10 प्रतिशत टूट कर 3,916.64 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डैक 86.76 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,630.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

 

माना जा रहा है कि ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस की वजह से शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में दबाव का माहौल बना रहा। हालांकि क्रेडिट सुईस संकट सुलझने के आसार बनने की वजह से आज डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 अंकों की तेजी नजर आ रही है। ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस की वजह से क्रूड ऑयल भी 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल क्रूड ऑयल 2 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर 73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचता नजर आ रहा है। दूसरी ओर वैश्विक अर्थव्यवस्था की इस उथल-पुथल के बीच वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में सोना रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। सोने की कीमत में फिलहाल 3 प्रतिशत की तेजी आई है और ये उछलकर 1,980 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गया है।

 

 

 

ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस का असर पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार में भी साफ-साफ नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 74.63 अंक यानी 1.02 प्रतिशत टूट कर 7,335.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 100.32 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,925.40 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 198.90 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,768.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

 

 

एशियाई बाजारों में भी आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 202.50 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,959.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 282.54 अंक यानी 1.03 प्रतिशत टूट कर 27,051.25 अंक के स्तर पर बना हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स में अभी तक के कारोबार में 1.07 प्रतिशत टूट कर 3,149.32 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स में अभी सबसे बड़ी गिरावट नजर आ रही है। ये सूचकांक 499.01 अंक यानी 2.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,019.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

 

 

इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.20 प्रतिशत फिसल कर 15,422.65 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,383.78 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,559.95 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.80 प्रतिशत टूट कर 6,624.82 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में सिर्फ शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.12 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3,254.58 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment