शिमला, 31 मार्च। अप्पर शिमला के रोहड़ू उपमण्डल में एक युवक की हत्या कर दी गई। रोहड़ू पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात रोहड़ू के अस्तानी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान कमल (30) के तौर पर हुई है। गिरफ्तार आरोपित नेपाली मूल का रवि है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रोहड़ू में मजदूरी करते हैं और एक दूसरे के परिचित थे। शनिवार देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और रवि ने पीट-पीट कर कमल को मौत के घाट उतार दिया।
अस्तानी गांव निवासी खुशी राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार शाम जब वह घर लौट रहा था तब सड़क के बीचों बीच खून से लथपथ एक युवक गिरा हुआ था। उसके सिर से खून बह रहा था। शिकायतकर्ता के मुताबिक सड़क पर गिरा पड़ा युवक कमल था और रवि भी घटनास्थल पर मौजूद था। उसे देखकर रवि वहां से भाग खड़ा हुआ।
डीएसपी रोहड़ू नरेश शर्मा ने रविवार को बताया कि यह हत्या का मामला है और रोहड़ू पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।