|

पंजाबः हिंदू नेताओं पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में 4 गिरफ्तार

Himgiri Samachar:

चंडीगढ़, 5 नवंबर। पंजाब पुलिस ने शिव सेना समेत कई हिंदू संगठनों के नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम से हमला करने के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी।

 

पुलिस महानिदेशक के अनुसार लुधियाना पुलिस तथा काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत पेट्रोल बम से हमला करने के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लाडी व साबी के गुर्गों का हाथ है। लाडी विदेश में बैठ कर यहां घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी से शिव सेना नेताओं पर अक्टूबर में हुए हमलों तथा पिछले सप्ताह लुधियाना में हरकीरत सिंह खुराना के आवास पर हुए हमले की गुत्थी सुलझ गई है। आरोपितों की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन जब्त कर उनकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना हरजीत सिंह लाडी नंगल में हुए विकास प्रभाकर हत्याकांड का आरोपित है तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसपर दस लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment