शिमला, 13 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पहाड़ी क्षेत्रों में 14 फरवरी 17 फरवरी तक लगातार चार दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 14 फरवरी से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात होगा। 14,15,16 व 17 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। शिमला सहित पर्वतीय इलाकों में बीते चार फरवरी को भारी हिमपात हुआ था।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल सकते हैं और अगले चार दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।
उधर, रविवार को भी शिमला सहित कई इलाकों में दिन भर धूप खिली रही। इससे मौसम खुशगवार बना हुआ है। राज्य में अधिकतम तापमान में उछाल आने से शीतलहर का प्रकोप कम हुआ है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है और जनजातीय व पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी पारा माइनस में है।
लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर जिला के केलांग में पारा -2.3 , मनाली में -0.2,, सोलन में 0.3 , कुफरी में 1, शिमला में 4.8, सुंदरनगर में 1.7, भुंतर में 2.1, धर्मशाला में 7.2 , ऊना में 4.6, नाहन में 8.5, पालमपुर में 3.5, मंडी में 4, डलहौजी और बिलासपुर में 4.5, कांगड़ा में 4.6, चंबा में 3.6, हमीरपुर में 4.8, पांवटा साहिब में 5.5 और जुब्बड़हट्टी में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।