|

शिमला : दो मंजिला मकान में आग लगने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला, मौत

Himgiri Samachar:

शिमला, 7 जनवरी। शिमला जिला के रोहडू उपमंडल के स्पैल वैली में कुटाड़ा गांव में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक दो मंजिला मकान में लगी आग ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया। इस भीषण अग्निकांड में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। मृतक महिला मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं। आग इतनी भयावह थी कि लकड़ी से बने दो मंजिला मकान ने देखते ही देखते आग की लपटों में पूरी तरह घिरकर राख का ढेर बन गया।

 

सोमवार रात करीब नौ बजे श्याम लाल के घर में अचानक आग लगने से यह घटना हुई। घर के भीतर उस समय बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। लकड़ी का मकान होने के कारण आग ने तेजी से फैलकर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

 

घर गांव के बीच स्थित था। इसलिए जैसे ही आग की खबर फैली तो ग्रामीण तुरंत पंप और पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने पहुंचे। गांव के लोग अपने घरों की टंकियों से पानी निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस बीच दमकल केंद्र रोहडू को भी सूचना दी गई।

 

रोहडू से दमकल वाहन तुरंत रवाना हुए। लेकिन गांव दूर और दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण उन्हें मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा। जब तक दमकल वाहन पहुंचे। तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था।

 

परिवार के सदस्यों ने भागकर बचाई जान, बुजुर्ग महिला नहीं बच सकीं

 

आग के कोहराम के बीच मकान में मौजूद बच्चे और अन्य परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन अफरातफरी में बुजुर्ग महिला दोसारी देवी दूसरी मंजिल के बरामदे में फंस गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आखिरकार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। दोसारी देवी की मौत से श्याम लाल का परिवार पूरी तरह से सदमे में है।

 

रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बुजुर्ग महिला के शव को बरामद कर लिया गया है। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान की गई है। बेघर हुए परिवार के रहने का प्रबंध किया गया है।

 

कुमारसैन में अग्निकांड, दो मंजिला मकान जलकर राख

 

रोहडू की इस घटना के अलावा शिमला जिला के कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव में भी आग का कहर बरपा। यहां देर रात चेत राम का दो मंजिला मकान आग की चपेट में आ गया। मकान लकड़ी का बना था जिससे आग ने पूरे घर को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की इस घटना में चेत राम के मकान में रखा सभी सामान कपड़े, बिस्तर और अन्य आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment