|

भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लिए जारी की दस उम्मीदवारों की सूची

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 08 सितंबर। भाजपा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छठी सूची में जारी की। इसमें 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

इसमें उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया और बांदीपुरा से नसीर अहमद लोन को मैदान में उतारा गया है। करनाह से मो. इदरीस करनाही चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा भाजपा की छठी सूची में फकीर मोहम्मद खान गुरेज (एसटी) से, अब्दुल रशीद खान सोनावारी से और गुलाम मोहम्मद मीर हंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में भारत भूषण कठुआ से, राजीव भगत बिश्नाह से और सुरिंदर भगत मढ़ से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने विक्रम रंधावा को बहू विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment