शिमला, 24 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश की खराब माली हालत के लिए पूर्व भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के वितीय कुप्रबन्धन से राज्य की माली स्थिति चरमराई है।
शिमला में रविवार को पत्रकार वार्ता में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार 92,774 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष देनदारियां वर्तमान सरकार पर छोड़ गई है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्तियों के बावजूद संस्थानों को खोला गया। इस संबंध में लाया गया श्वेत पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जिसे भाजपा खारिज नहीं कर सकती है।
उन्होंने कहा कि 2022 में जीएसटी प्रतिपूर्ति खत्म होने के बाद 2624 करोड़ रुपये कम हो गया है। 2023-24 की तुलना में राजस्व घाटा अनुदान 1319 करोड़ रुपये कम हो गया है। इसके लिए कौन जिम्मेवार है। शुरू में राजस्व घाटा अनुदान 11000 करोड़ रुपये दिया जा रहा था, जो 2025-26 में 3257 करोड़ रुपये हो जाएगा। केंद्र सरकार ने कर्ज की सीमा 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 2836 करोड़ रुपये घटा दी है। एनपीएस के तहत 9000 करोड़ रुपये केंद्र के पास पड़ा है और इसे दिया नहीं जा रहा है, जबकि ओपीएस को शुरू किया गया है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार जब सत्ता में आई तो 14वें वित्तायोग की तुलना में 15वें वित्तायोग ने केवल आठ प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई। इससे बड़ा कोई भी सबूत नहीं हो सकता है कि जयराम सरकार वित्तीय मोर्चे पर पूरी तरह से असफल हुई है। जो सवाल पूछा जा रहा है, ये उसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं।