|

ईद बकरीद पर केवल मुस्लिम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देना हिप्र सरकार का सांप्रदायिक निर्णय : विहिप

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने हिमाचल प्रदेश में ईद और बकरीद के मौके पर केवल मुस्लिम महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को सांप्रदायिक करार दिया है। विहिप ने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव करना असंवैधानिक है।

 

 

 

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मंगलवार को इस फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल मुस्लिम महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा कथित सेकुलर सरकार का साम्प्रदायिक कदम है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के नाम पर सिर्फ मुस्लिम समुदाय पर पैसे लुटाना न्याय संगत नहीं है।

 

 

 

बंसल ने हिमाचल सरकार से सवाल किया कि वह कैसे पहचानेगी कि राज्य सरकार की बसों में सवार हुई महिलाएं मुस्लिम ही हैं। क्या कोई विशेष पहचान पत्र सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के लिए दिया गया है या आधार पैन या राशन कार्ड में इत्यादि में उन महिलाओं के मुस्लिम होने की कोई पहचान छिपी है या फिर सिर्फ बुर्का, हिजाब या कोई अन्य पहचान उसने तय की है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि क्या ऐसे सांप्रदायिक निर्णयों पर कोई कथित सेक्युलर पार्टी या उनके नेता कुछ बोलेंगे। देश के संविधान की खुले आम धज्जियां उड़ाने वाले इस निर्णय पर भी कोई स्वत: संज्ञान लेगा। विहिप नेता ने ऐसे सांप्रदायिक व चुनावी रेवड़ियों पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने 6 अप्रैल को एक पत्र जारी कर ईद और बकरीद (11 अप्रैल व 17 जून) के दिन सभी मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की बात कही है।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment