|

हिमाचल में 19 विभागों में मिलीं 980 करुणामूलक नौकरियां

Himgiri Samachar:

शिमला, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में करुणामूलक आधार पर रिकॉर्ड 980 नियुक्तियां देकर दिवंगत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम व्यवस्था परिवर्तन की सुधारोन्मुख सोच के तहत उठाया गया है, ताकि वर्षों से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पात्र परिवारों को समय पर सहायता और सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

 

मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि ये नियुक्तियां 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक दी गई विशेष छूट अवधि के दौरान की गईं। इनमें 366 तृतीय श्रेणी और 614 चतुर्थ श्रेणी, यानी मल्टी टास्क वर्कर के पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रक्रियागत देरी को दूर किया और उन परिवारों को राहत दी, जो लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

 

मुख्यमंत्री के अनुसार सबसे अधिक 419 नियुक्तियां जल शक्ति विभाग में की गईं, जिनमें 100 तृतीय श्रेणी और 319 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं। लोक निर्माण विभाग में 175 नियुक्तियां दी गईं, जिनमें 15 जेओए (आईटी) और 160 मल्टी टास्क वर्कर शामिल हैं। शिक्षा विभाग में 128 नियुक्तियां की गईं, जिनमें 108 तृतीय श्रेणी और 20 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं।

 

उन्होंने बताया कि गृह विभाग में कुल 75 नियुक्तियां दी गईं, जिनमें पुलिस विभाग में 52 और गृह रक्षा विभाग में 23 पद शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 34 और पशुपालन विभाग में 56 करुणामूलक नियुक्तियां की गईं। इसके अलावा आयुष, कृषि, अग्निशमन सेवाएं, ग्रामीण विकास, राजस्व, शहरी विकास, एचपीटीडीसी और एचआरटीसी समेत कुल 19 विभागों में पात्र प्रार्थियों को नियुक्तियां प्रदान की गई हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment