शिमला, 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम के तेवर बदले-बदले रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश मैदानी व कुछ मध्यवर्ती जिलों में आगामी पांच दिन मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों के निवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
वहीं चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे पर्वतीय जिलों में 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या हिमपात की चेतावनी दी गई है। यह गतिविधि खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर के बाद या शाम के समय देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी शिमला में भी 26 और 27 अप्रैल को हल्की बारिश का अनुमान है जबकि 28 अप्रैल को मौसम फिर शुष्क रहेगा। शिमला सहित मध्यवर्ती पहाड़ी जिलों जैसे मंडी और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में भी 26 व 27 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। हालांकि 28 और 29 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 30 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब होगा और मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
बारिश की तीव्रता को लेकर मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अधिकतर जगहों पर हल्की ही रहेगी, जिसकी मात्रा 2.5 से 15.5 मिमी तक रह सकती है।
इस बीच गुरूवार को राज्य भर में धूप खिली रही, जिससे खासतौर पर मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ गई। छह शहरों का पारा 35 डिग्री पार कर गया। ऊना में अधिकतम तापमान 38.6, धोलोकुआँ में 36.9 डिग्री, हमीरपुर में 36.2, बिलासपुर में 35.7, कांगड़ा में 35.6, बरठीं में 35, शिमला में 26.2 और मनाली में 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।