शिमला, 25 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला में कैंडल मार्च निकाला और इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। यह मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
कैंडल मार्च शिमला के नाज, शेरे पंजाब से प्रारंभ होकर माल रोड से होता हुआ रिज मैदान पहुंचा, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस नेताओं ने मोमबत्तियां जलाकर हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मामलों की प्रभारी सांसद रजनी पाटिल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, यशवर्द्धन सिंह, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, सह प्रभारी चेतन चौहान, विधायक संजय रत्न, संजय अवस्थी, आशीष बुटेल, कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, अनुराधा राणा सहित कई वरिष्ठ नेता और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रजनी पाटिल ने इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कांग्रेस केंद्र सरकार के किसी भी कड़े निर्णय के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह हमला न सिर्फ निर्दोष नागरिकों की हत्या है बल्कि यह मानवता पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एहतियातन राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश इस समय पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और आतंकियों को इस कायराना हरकत के लिए सख्त सजा मिलनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद का जड़ से सफाया हो। उन्होंने कहा कि जो लोग इस नृशंस वारदात के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत दोबारा न कर सके।
बाद में गांधी प्रतिमा के समक्ष सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर दिवंगतों को नमन किया और मोमबत्तियां जलाकर शांति व एकजुटता का संदेश दिया।