|

हिमाचल में अगले दो दिन भारी बर्फबारी का अलर्ट, माइनस में पारा

Himgiri Samachar:HP-Weather--Snowfall-Alert
शिमला, 22 जनवरी । हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। राज्य के पर्वतीय जिलों में तापमान के शून्य से नीचे पहुंचने से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों का न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है। मैदानी जिले भी ठंड से अछूते नहीं हैं और कई जगह पारा शून्य के करीब दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड का कहर और बढ़ने वाला है। दरअसल मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 23 व 24 जनवरी को पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसे लेकर आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मैदानी भागों में गरज-चमक के साथ तेज ओलावृष्टि होने की आशंका है। पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से अगले तीन-चार दिन पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर चलेगा। पहाड़ी इलाकों शिमला, कुल्लू और चंबा में भारी बर्फ गिरने की पूरी संभावना बनी हुई है और लोगों खासक पर्यटकों को आवाजाही करते समय सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि विक्षोभ के प्रभाव से पूरे प्रदेश में शीतलहर और जोर पकड़ेगी।

इस बीच लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान -9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में -7.4 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा में -4.8 डिग्री व रिकांगपिओ में -1.9 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -1.8 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा में -0.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो सराहन में शून्य डिग्री, कुफरी में 0.2 डिग्री, भुंतर में 1.4 डिग्री, डल्हौजी में 1.5 डिग्री, सोलन में 1.6 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, शिमला में 2.8 डिग्री, हमीरपुर में 2.9 डिग्री, बरठीं में 3.5 डिग्री, उना में 3.8 डिग्री, पालमपुर में 4 डिग्री, मंडी में 4.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.6 डिग्री, बिलासपुर में 5 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, कसौली में 5.3 डिग्री, कांगड़ा में 5.5 डिग्री, चंबा में 6.4 डिग्री और नाहन में 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

बर्फबारी के तीन दिन बाद भी पटरी पर नहीं जनजीवन, 252 सड़कों पर आवाजाही ठप

प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में तीन दिन पहले हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह पटरी पर नहीं उतरा है। बर्फबारी से अवरूद्व 3 नेशनल हाईवे और 252 सड़कें अभी भी बहाल नहीं हुई हैं। स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर के मुताबिक सबसे ज्यादा 162 सड़कें जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बंद पड़ी हैं। कुल्लू जिला में 49, चंबा में आठ, मंडी में 17, शिमला में 12 और किन्नौर में दो सड़कें अवरूद्व हैं। कुल्लू जिला में रोहतांग दर्रे को जाने वाला नेशनल हाईवे-3 और जलोड़ी पास को जाने वाला एनएच-305 भी बर्फबारी से बाधित है। जबकि लाहौल्-स्पीति में एनएच-505 बंद है। इसके अलावा 20 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। इनमें मंडी में आठ, शिमला में पांच, चंबा में चार और कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू एक-एक ट्रांसफार्मर बंद है। चंबा जिला में तीन और लाहौल-स्पीति में दो पेयजल परियोजनाएं भी बर्फबारी से प्रभावित हैं।
RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment