|

त्रासदी में माता-पिता और दादी को खो चुकी 10 माह की बच्ची को जयराम ठाकुर ने दी वित्तीय मदद

Himgiri Samachar:

मंडी, 11 जुलाई। हिमाचल के मंडी जिला में 30 जून की भयावह रात को सराज क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने जहां कई परिवारों को उजाड़ दिया, वहीं तलवाड़ा गांव की 10 माह की मासूम बच्ची नितिका के जीवन में ऐसा सूनापन भर दिया है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। नितिका के माता-पिता और दादी उस रात घर के आंगन में घुस आए पानी को मोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अचानक आए जलप्रवाह में तीनों बह गए और मासूम नितिका रसोई के एक कोने में पूरी रात अकेले रही। सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो बच्ची को सुरक्षित पाया गया जो दूध को बोतल को हाथ में लेकर बेसुध पड़ी हुई थी। उसी दिन इस इलाके में 40 के आसपास लोग बाढ़ में लापता हो गए थे और उसमें उसके माता, पिता और दादी भी थे।

 

शुक्रवार को इस बच्ची से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर स्वयं आये और उन्होंने नितिका को गोद में लेकर उसे स्नेह दिया। उन्होंने इस नन्ही गुड़िया को कुछ वित्तिय सहायता भी दी और उनके रिश्तेदारों को इसके बैंक खाते में जमा करने को कहा। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में भावुक पोस्ट डालकर लिखा, मासूम ने अभी मां कहना भी नहीं सीखा था, लेकिन अब उसकी मां कभी वापस नहीं आएगी। वह कभी अपने पिता की उंगली पकड़कर चलना नहीं सीखेगी। यह त्रासदी मेरे सराज को ऐसे जख्म दे गई है जो जीवन भर नासूर बनकर रहेंगे।

 

जयराम ठाकुर ने इस परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया और कहा कि यह बच्ची अब केवल एक परिवार की नहीं, पूरे सराज की बेटी है।

 

बता दें कि यह बच्ची पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ रहे बलवंत ठाकुर के परिवार से संबंध रखती है। बलवंत ठाकुर ने बताया कि कई लोग बच्ची को गोद लेने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन परिवार के लोगों ने स्पष्ट किया है कि यह बच्ची उनके लिए केवल एक अनाथ नहीं, बल्कि अपने भाई-बहन और मां की यादों का प्रतीक है, जिसे वे अपने परिवार से कभी अलग नहीं करेंगे। नितिका की देखभाल उसकी बुआ कर रही हैं और पूरा परिवार अब इस नन्हीं बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

 

इधर, जिला प्रशासन ने इस गुड़िया के नाम से एक बैंक खाता खोला है जिसमें अभी तक कई लोगों ने पैसे डालकर अपनी ओर से मदद करने की कोशिश की है। पूर्व। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जो यहां के विधायक भी हैं उन्होंने कहा है कि ये बेटी भले ही अपने माता, पिता और दादी को खो चुकी है लेकिन ये अब सराज की बेटी है। जिसका लालन पालन हम सब मिलकर करेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरी भी दो बेटियां हैं और जब मैंने ये सुना कि यहां ऐसा हुआ है तो मैंने उसी दिन यहां आने का प्रण लिया था।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment