|

महिला प्रीमियर लीग के टीमों के लिए लगी 4,670 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग के लिए टीमों की बोली से 4670 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को टि्वटर पर कुल कीमत की जानकारी दी।


जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि बोली राशि से प्राप्त कुल राशि, 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के लिए टीमों की लगाई गई बोली से प्राप्त राशि से अधिक है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment