|

भारतीय मुद्रा का डॉलर के मुकाबले गिरने का नया रिकार्ड, एक डॉलर की कीमत करीब 82 रुपये

Himgiri Samachar:Once-Again-Rupee-Hits-Record-Low-Level-Against-Dollar

नई दिल्ली, 28 सितंबर। रुपये की गिरावट का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले गिरने का नया रिकॉर्ड बनाया। रुपये की गिरावट के कारण मुद्रा बाजार में आज 1 डॉलर की कीमत 82 रुपये के करीब पहुंच गई।

 

 

मुद्रा बाजार में रुपये ने आज 30 पैसे की गिरावट के साथ 81.88 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की है। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में अभी तक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत में 2 रुपये 12 पैसे की कमजोरी आ चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मौजूदा दौर में रुपये में अभी और गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका के कारण अमेरिकी निवेशक लगातार पूरी दुनिया में बिकवाली करके अपना पैसा समेटने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी वजह से जहां एक ओर डॉलर इंडेक्स पिछले बीस साल के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है, वहीं रुपये समेत दुनिया भर के ज्यादातर देशों की मुद्रा में डॉलर की तुलना में कमजोरी आई है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment