|

मणिकर्ण घाटी में हेरोइन के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

Himgiri Samachar:

कुल्लू, 28 दिसंबर। मणिकर्ण घाटी में पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई खेप से स्पष्ट हो रहा है कि कुछ लोग मणिकर्ण घाटी में हेरोइन तस्करी के कारोबार में जुड़े हुए हैं। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब आज पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि सुमा रोपा में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजीव वालिया की विशेष देखरेख में पुलिस ने सुमा रोपा स्थित कैंप्स एंड कॉटेज में दबिश दी जहां से पुलिस ने 43 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में महिला (29) निवासी गोकुल पूरी दिल्ली जिसने कैंप एंड कॉटेज को लीज पर ले रखा है तथा रजत कुमार (29) पुत्र विशंभर दास निवासी बोहाल डाकघर गदरोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment