|

धर्मशाला में रविवार के आईपीएल मुकाबले पर खराब मौसम का साया

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 03 मई। धर्मशाला में रविवार को होने वाले लखनऊ जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच पर खराब मौसम का साया है। मैच से एक दिन पूर्व शनिवार को धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और मैदान के आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश ने क्रिकेट प्रशंसकों सहित आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं मौसम के इस मिजाज से तापमान में भी गिरावट आ गई है। हल्की बूंदाबांदी के चलते पिच एरिया को भी तिरपाल से ढकना पड़ा है।

 

उधर मैच से पूर्व बनी इन स्थिति के बीच पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ स्टेडियम में हवन-यज्ञ किया। यह आयोजन एचपीसीए स्टेडियम परिसर में किसी निजी स्थान पर हुआ। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान के अनुसार बारिश से पिच में नमी आ सकती है। इससे स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। उन्होंने बताया कि अगर बारिश होती भी है तो दो घंटे मौसम साफ रहने पर मैच हो सकता है। धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के साथ मौसम की अनिश्चितता के लिए भी जाना जाता है।

 

उधर क्रिकेट प्रशंसक रविवार के मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। सभी को उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। हिमाचल में मौसम विभाग ने आगामी 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment