|

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए केंद्र : कांग्रेस

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 27 सितंबर। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में हो रही हिंसा को राज्य एवं केंद्र सरकार रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वहां आए दिन हिंसा हो रही है। इस मुद्दे का शीघ्र समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए और हम सभी मिलकर मणिपुर की समस्या का कोई समाधान निकालें

 

असम के कलियाबोर क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल ही में मणिपुर में मासूम युवाओं का अपहरण कर उन्हें मारा गया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो काफी भयावह हैं। इन युवाओं के परिवारों के प्रति कांग्रेस सांत्वना व्यक्त करती है।

 

 

 

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप नेता गोगोई ने कहा कि पार्टी की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सरकार उन पर ठोस कार्रवाई करे। दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस मणिपुर के छात्रों, शिक्षक समाज और मणिपुर के हर नागरिक के साथ खड़ी है। मणिपुर का दर्द आज पूरा देश महसूस कर रहा है। मणिपुर में राज्य सरकार जिस तरह लाठियों और आंसू गैस के जरिए छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, वह निंदनीय है।

 

 

 

गोगोई ने कहा कि मणिपुर में करीब 5 महीने पहले हिंसा शुरू हुई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आज तक वहां नहीं गए। हम जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बीते 05 महीनों में खुद कितनी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात की है? गोगोई ने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए कांग्रेस की मांग है कि बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

 

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान कई लोग मारे गए थे।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment