शिमला, 25 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश के बाद बुधवार को मौसम खुल गया है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों में धूप खिल रही है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी मौसम साफ है। लेकिन धूप में गर्माहट कम होने से लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है। राज्य के कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस और शून्य के करीब बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कल तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। 27 से 29 दिसम्बर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा वर्षा व बर्फ़बारी के आसार हैं। 27 व 28 दिसम्बर को अंधड़ के साथ आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध होने से यातायात अवरुद्ध हो सकता है। पिछले दिनों हुई बर्फ़बारी से कई जिलों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से अवरुद्ध कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। मौसम खुलने से सड़कों को बहाल करने में तेज़ी आएगी। शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। शिमला जिला के ऊपरी इलाके मुख्यालय से पिछले तीन दिन से कटे हैं। कुफ़री, नारकण्डा, फागू, खड़ापत्थर और चौपाल की सड़कें बर्फ से ढक गयी हैं जिससे यातायात बाधित है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बर्फबारी व वर्षा से सुबह तक तीन नेशनल हाइवे व 226 सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति जिले में एनएच-505 और कुल्लू जिला में एनएच-305 व एनएच-3 बाधित हैं। बर्फ़बारी से शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 123 सड़कें अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति में 36, कुल्लू में 25, मंडी में 16, सिरमौर में नौ, किन्नौर में सात, कांगड़ा में छह, ऊना में तीन और चंबा में एक सड़क बंद है।
प्रवक्ता ने बताया कि बर्फबारी व अंधड़ से 173 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल है। मंडी जिला में 85, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 45, शिमला जिला के डोडरा क्वार में 23, किन्नौर में 10, चम्बा में छह और कुल्लू में दो ट्रांसफॉर्मर ठप होने से ब्लैक आउट है। इसके अलावा शिमला जिला में 15 और किन्नौर में छह पानी की स्कीमें भी बंद हैं।
मनाली सहित आठ शहरों का माइनस में तापमान, शिमला का पारा दो डिग्री
बर्फ़बारी के कारण पूरे राज्य में भीषण शीतलहर चल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को आठ शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम -10.6 डिग्री, कुकुमसेरी में -8.2 डिग्री, समधो में -6.9 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा व रिकांगपिओ में क्रमशः -4 व -0.9 डिग्री, शिमला जिला के नारकण्डा में -2.1 डिग्री, चम्बा जिला के भरमौर में -0.7 डिग्री, कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली में -0. 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो शिमला में 2 डिग्री, सुंदरनगर में 3.1 डिग्री, भुंतर में 1.1 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, ऊना में 2.8 डिग्री, पालमपुर में 2.4 डिग्री, कांगड़ा में 4.8 डिग्री, मंडी में 5.5 डिग्री, बिलासपुर में 5.1 डिग्री, हमीरपुर व चम्बा में 3.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.6 डिग्री, कुफ़री में 0.1, सराहन व सियोबाग में 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
27 से 29 तक बर्फबारी, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे चल रहा है। उन्होंने कहा कि 26 दिसम्बर को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। 27, 28 व 29 दिसम्बर को राज्य के कई हिस्सों में वर्षा व बर्फ़बारी होने के आसार हैं। 27 व 28 दिसम्बर को शिमला और मनाली शहरों में बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। 30 व 31 दिसम्बर को मौसम साफ रहने का अनुमान है।