|

लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 16 मार्च। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में चल रहा व्यवधान गुरुवार को भी जारी है, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।

 

लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी पक्षों को बैठकर विचार कर हाउस में आर्डर लाने का अनुरोध किया। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि उन्हें बात रखने का अवसर दिया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा होने देनी चाहिए।

 

कुछ ऐसे ही हालात राज्यसभा में भी रहे जहां सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद हंगामे की वजह से दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चेतावनी दी कि वे उनका नाम लेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले तीन दिन पक्ष विपक्ष के गतिरोध के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। सत्ता पक्ष जहां राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर उनसे माफी की मांग कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग पर अड़ा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment