|

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, महिला की शिकायत पर एफआईआर

Himgiri Samachar:

शिमला, 17 जनवरी। सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर एक महिला और उसके परिवार की छवि खराब करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि फेसबुक पर डाले गए कुछ पोस्टों के कारण उसे और उसके परिजनों को मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। ये मामला शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां महिला ने सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

 

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 13 जनवरी को उन्होंने अपने पति के मोबाइल फोन में कुछ स्क्रीनशॉट देखे। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बनाई गई एक आईडी से किए गए पोस्टों के थे। इनमें उनके और उनके परिवार के बारे में आपत्तिजनक, अश्लील और गाली-गलौज से भरी भाषा का प्रयोग किया गया था।

 

शिकायत में कहा गया है कि इन फेसबुक पोस्टों में न केवल उनके के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया बल्कि उनके पति और सास-ससुर को भी निशाना बनाया गया। उनका आरोप है कि यह सब जानबूझकर उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने की नीयत से किया गया। इन पोस्टों के कारण पूरे परिवार को मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और उनकी आत्मसम्मान को गहरी ठेस लगी।

 

महिला की शिकायत पर पुलिस थाना सुन्नी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि संबंधित फेसबुक आईडी का संचालन कौन कर रहा था और पोस्ट किस उद्देश्य से डाले गए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment